हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले जेजेपी पार्टी को लगा बड़ा झटका
24 घंटे में 4 विधायकों ने छोड़ी पार्टी
चंडीगढ, 17 अगस्त (विश्ववार्ता) हरियाणा में राजनीतिक उथल-पुथल भी तेज हो गई है। हरियाणा में कल से ही जेजेपी को एक-एक करके बड़े झटके लग रहे हैं। विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही जहां कल जननायक जनता पार्टी (JJP) के उकलाना विधायक और पूर्व मंत्री अनूप धानक ने इस्तीफा दे दिया, तो वहीं आज जेजेपी को एक और बड़ी झटका लगा। दरअसल आज शनिवार को टोहाना से जेजेपी विधायक और पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली ने भी पार्टी के तमाम पदों से इस्तीफा दे दिया है।
सबसे पहले उकलाना से विधायक अनूप धानक ने इस्तीफा दिया, जिससे बाद से इस्तीफों का एक दौर-सा शुरू हो गया. इसके तुरंत बाद टोहाना से विधायक देवेंद्र बबली ने पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया. देवेंद्र बबली का इस्तीफा JJP के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला को अपना इस्तीफा भेजा. देवेंद्र बबली ने पार्टी के सभी पदों से भी इस्तीफा दिया है. जिसके बाद कई सवाल उठने लगे हैं।
इसके बाद, शाहबाद से विधायक रामकरण काला और गुहला से विधायक ईश्वर सिंह ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया. ईश्वर सिंह ने भी अपना इस्तीफा अजय चौटाला को भेजा है. इन इस्तीफों से JJP के राजनीतिक भविष्य पर गहरा असर पड़ सकता है, खासकर तब जब चुनाव करीब है और पार्टी को अपनी स्थिति मजबूत करनी है. लेकिन इससे उलट लगातार पार्टी का सियासी समीकरण कमजोर होते जा रहा है।