हरियाणा मे लोकसभा चुनाव से पहले मजबूत होती कांग्रेस
हरियाणा में बीजेपी को बडा झटका, पूर्व महिला सांसद कांग्रेस मे शामिल
चंडीगढ़, 12 मई (विश्ववार्ता) लोकसभा चुनाव-2024 के आज चौथे चरण का मतदान हो रहा है वही दल बदली का दौर जारी है। इसी बीच हरियाणा में कुरूक्षेत्र की पूर्व सांसद और बीजेपी नेता कैलाशो सैनी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। रोहतक में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कैलाशो सैनी समेत बीजेपी के अन्य नेताओं की कांग्रेस में जॉइनिंग कराई।
इस बीच हुड्डा ने कहा कि, हरियाणा में लगातार कांग्रेस परिवार बढ़ रहा है। इस क्रम में बीजेपी छोडक़र आईं पूर्व सांसद कैलाशो सैनी और बीजेपी के अनेक प्रमुख पदाधिकारियों की जॉइनिंग से कांग्रेस को और मजबूती मिलेगी। सभी को पार्टी में पूर्ण मान-सम्मान मिलेगा। कैलाशो सैनी एक समय में कांग्रेस की ही नेता हुआ करती थीं लेकिन बाद में वह कांग्रेस छोडक़र बीजेपी में शामिल हो गईं थीं। अब उनकी यह घर वापसी है।
कांग्रेस में शामिल होने के बाद कैलाशो सैनी ने बीजेपी पर जबरदस्त हमला बोला है। सैनी ने कहा कि, बीजेपी में न तो जनता की कदर है और न ही नेताओं की। बीजेपी में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। वहां कोई सुनवाई नहीं होती है। सैनी ने पीएम मोदी को लेकर कहा कि वह चाटुकारों से घिर चुके हैं। मोदी पर थोड़ा यकीन भी थी लेकिन वो भी कोई सुनवाई नहीं करते। बीजेपी लगातार जनता का पैसा लूट रही है। किसानों को परेशान कर रही है। सैनी ने कहा कि, बीजेपी ने लोकतन्त्र खत्म कर दिया है और अब संविधान बदलना चाहती है।
कैलाशो सैनी ने कहा कि, कांग्रेस ही एक मात्र विश्व की सबसे बड़ी लोकतान्त्रिक पार्टी है और हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा का 10 सालों का नेतृत्व सबसे बढिय़ा रहा है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश की जनता के लिए जो काम किए हैं वो अब तक और कोई नहीं कर पाया।