हरियाणा मे भाजपा के राजनीति संकट को देखते हुए एक्शन मे आया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
बुलाई सीएम और पूर्व सीएम सहित इन नेताओं की आपात बैठक
चंडीगढ़, 13 मई (विश्ववार्ता) हरियाणा मे राजनीतिक उठाक पटक होने के कारण व सत्तापक्ष भाजपा पर संकट के बादलों को देखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने ने लोकसभा चुनाव के दौरान हरियाणा के ताजा राजनीतिक समीकरणों को लेकर आपात बैठक ली है। इसमें आरएसएस के बड़े नेताओं ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अलावा राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने हर विषय पर चर्चा की।
बताया जा रहा है कि आरएसएस ने बैठक में चुनाव समीकरण पर चिंता जाहिर की और प्रदेश का चुनाव अपने हाथ में लेने की बात कही। संघ से जुड़े कुछ कार्यकर्ताओं ने भी सुनवाई न होने की बात कही। दो घंटे तक चली बैठक के बाद सीएम और पूर्व सीएम वापस चले गए।
आरएसएस ने आपात बैठकसमालखा के पट्टीकल्याणा स्थित सेवा साधना केंद्र में हुई। इसमें आरएसएस के कई बड़े नेता पहुंचे। बैठक में तीन दिन पहले पंचकूला में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक की रिपोर्ट सबके सामने रखी गई। जिसमें साफ कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को प्रदेश में सभी 10 सीटों पर जीत मिली थी। इस बार भी सभी 10 सीटों पर जीत का दावा किया जा रहा था, लेकिन समीकरण अपेक्षाकृत नहीं आ रहे हैं।