हरियाणा मे चुनाव आयोग का बडा एक्शन, पंचकूला के डीसी सुशील सारवान को हटाया
चंडीगढ़, 12 अप्रैल (विश्ववार्ता) आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर कई राज्यों में चुनाव आयोग ने विभिन्न अफसरों को उनकी वर्तमान तैनाती से हटा दिया है। जहां इसी कड़ी में अब पंचकूला डीसी सुशील सारवान को हटा दिया गया है। चुनाव आयोग की आपत्ति के बाद हरियाणा सरकार ने सुशील सारवान को पंचकूला डीसी पद से रिलीव करने का आदेश जारी किया है।बताया जाता है कि, चुनाव आयोग को यह जानकारी मिलने के बाद कि सुशील सारवान की तैनाती संसदीय क्षेत्र वाले गृह जिले में है। जिसके बाद चुनाव आयोग ने हरियाणा सरकार को उन्हें यहां से हटाने को कहा था। अब नए डीसी के लिए सरकार की ओर से अफसरों का एक पैनल आयोग भेजा जाएगा। जिसके बाद पंचकूला डीसी पद नई नियुक्ति फाइनल होगी।