हरियाणा मे अब डाक्टरो के साथ साथ अब नर्सिग स्टाफ भी उतरा सडको पर
दी इस तारिख को हड़ताल की चेतावनी
चंडीगढ, 19 जुलाई (विश्ववार्ता) हरियाणा के सरकारी डॉक्टरों के साथ-साथ अब नर्सिंग वेलफेयर एसोसिएशन ने भी लंबित मांगें नहीं माने जाने पर आंदोलन का एलान कर दिया है। नर्सिंग स्टाफ 23 व 24 जुलाई काले बिल्ले लगाकर ड्यूटी करेगा और 25 जुलाई को 2 घंटे सुबह 9 से 11 बजे तक की हड़ताल की जाएगी।
इस संबंध में एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और विभाग के महानिदेशक को ज्ञापन भेज दिया है। इसके अतिरिक्त सभी जिला सिविल सर्जन को नर्सिंग वेलफेयर एसोसिएशन के जिला प्रधान की ओर से भी अपनी मांगों का ज्ञापन दिया जा रहा हैं। राज्य प्रधान विनीता बांगड़ ने कहा कि केन्द्र के समान नर्सिंग अलाउंस 7200 रुपए दिये जाए, नर्सिंग कैडर को केंद्र के समान ग्रुप सी से ग्रुप बी में शामिल किया जाए और नर्सिंग कैडर में डिप्टी डायरेक्टर नर्सिंग के पद को शामिल किया जाए। अगर ऐसा नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा।