हरियाणा में भर्तियों के रिजल्ट घोषित करने पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक
चुनाव सम्पन्न होने के बाद जारी होंगे नतीजे
चंडीगढ, 22 अगस्त (विश्ववार्ता) चुनाव आयोग ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव संपन्न होने तक चल रही भर्ती प्रक्रिया के परिणामों की घोषणा पर रोक लगा दी है। आयोग ने कांग्रेस सांसद जयराम रमेश से प्राप्त शिकायत का संज्ञान लिया है, जिसमें हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के 5600 पदों, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा टीजीटी और पीटीआई के 76 पदों तथा हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की प्रक्रिया में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के बारे में बताया गया है।
चुनाव आयोग ने हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के 5600 पदों और एचपीएससी टीजीटी और पीटीआई के 76 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में कांग्रेस सांसद जयराम रमेश से शिकायत मिली थी। इसपर आयोग ने संज्ञान लिया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह चुनाव आयोग ने घोषणा की थी कि हरियाणा विधानसभा के लिए चुनाव 1 अक्टूबर को होंगे और नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित किये जायेंगे। चुनावों की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है।
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी, और राज्य सरकार द्वारा विभिन्न भर्तियों को आचार संहिता का उलंघन बताया था. इन भर्तियों में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) द्वारा हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल भर्ती, टीजीटी और पीटीआई के और हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) द्वारा विभिन्न पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया शामिल थी। इसके बाद, आयोग ने राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी और तथ्यों का पता लगाने के बाद और मौजूदा आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के निर्देशों के मद्देनजर, आयोग ने एचएसएससी और एचपीएससी द्वारा चल रही भर्ती प्रक्रिया में एमसीसी का कोई उल्लंघन नहीं पाया।