हरियाणा में चुनाव मे जेजेपी और आजाद समाज पार्टी हो सकता है गठबंधन
दुष्यंत चौटाला और चंद्र शेखर आजाद ने साझा पोस्टर किया शेयर
आज हो सकता है आधिकारिक ऐलान
चंडीगढ़, 27 अगस्त (विश्ववार्ता) हरियाणा में चुनाव की घोषणा के बीच जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) में गठबंधन हो सकता है। दोनों पार्टी मिलकर चुनाव लड़ सकती हैं। दुष्यंत चौटाला और चंद्र शेखर आजाद ने साझा पोस्टर शेयर किया है।हरियाणा विधानसभा चुनाव में जेजीपी और आजाद समाज पार्टी के बीच गठबंधन तय है। मंगलवार को इसका आधिकारिक ऐलान हो सकता है. हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी दी. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि ‘किसान-कमेरों की लड़ाई, हम लड़ते रहेंगे बिना आराम, ताऊ देवीलाल की नीतियां, विचारधारा में मान्यवर कांशीराम. कल जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी का गठबंधन होगा.’ दिल्ली में दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन का औपचारिक ऐलान होगा।
आज होगा औपचारिक ऐलान
चंद्रशेखर आजाद और दुष्यंत चौटाला आज दोपहर दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब इसका एलान कर सकते हैं. इस बीच दोनों ओर से सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए गठबंधन फ़ाइनल होने पर मुहर लगा दी गई है. चंद्रशेखर आजाद ने एक्स पर लिखा- ‘किसान-कमेरों की लड़ाई, हम लड़ते रहेंगे बिना आराम, ताऊ देवीलाल की नीतियाँ, विचारधारा में मान्यवर कांशीराम. जय भीम, जय भारत, जय जवान, जय किसान, जय संविधान.’
हरियाणा के चुनाव में चंद्रशेखर आजाद की एंट्री से चुनाव बेहद दिलचस्प हो गया हैं. जिसके बाद जहां एक तरफ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के लिए मुश्किलें बढ़ सकती है. तो वहीं दूसरी तरफ मायावती और चंद्रशेखर के चुनाव में आने से दलित वोटरों का बंटवारा होना तय है.
चंद्रशेखर आजाद हरियाणा की 20-25 सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं. इनमें से वो सीटें अहम हैं जहां दलित और मुस्लिम मतदाताओं की संख्या निर्णायक है. ख़बरों की माने तो आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता पलवल से लेकर यमुनानगर, अंबाला, पंचकुला वाली बेल्ट पर अपने प्रत्याशियों को उतार सकती है.