हरियाणा में कांग्रेस विधायक के ठिकानों पर छापेमारी
बैंक लोन धोखाधड़ी मामले में चल रही है जांच
गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के बाद एक्शन
पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा के करीबियों में गिनती
हरियाणा के महेंद्रगढ़ से कांग्रेस विधायक राव दान सिंह की गिनती पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा के करीबियों में होती है। राव दान सिंह हुड्डा के काफी ज्यादा करीबी माने जाते हैं। बताया जाता है कि, करोड़ों रुपये के एक बैंक घोटाले मामले को लेकर ईडी ने छापेमारी की कार्रवाई की है। ईडी ने दिल्ली, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़, बहादुरगढ़ समेत 10 से ज्यादा जगहों पर दबिश दी। फिलहाल इस कार्रवाई को लेकर ED की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
हरियाणा में केंद्रीय जांच एजेंसी ED का यह एक्शन गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के बाद देखने को मिल रहा है। दरअसल, दो दिन पहले ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह महेंद्रगढ़ में पिछड़ा वर्ग सम्मान सम्मेलन में पहुंचे थे। जहां यहां से उन्होंने भूपेंद्र हुड्डा को चुनौती देते हुए कहा था कि, मैं बनिया के बेटा हूं, एक-एक पाई का हिसाब लेकर आया हूं। भूपेंद्र हुड्डा अपनी सरकार के दौरान का हिसाब जनता को दें।
हरियाणा में इन कांग्रेस विधायकों पर भी हो चुकी ईडी की रेड
ज्ञात रहे कि, इससे पहले भी हरियाणा में सोनीपत में कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार और पानीपत के समालखा से कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर पर भी ईडी की रेड हो चुकी है। इसी साल दोनों के ठिकानों पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापेमारी की थी। इसके बाद धर्म सिंह छौक्कर के बेटे को गिरफ्तार भी किया गया था।