हरियाणा में अकेले चुनाव लड़ेगी कांग्रेस-कुमारी सैलजा
कहा कि कांग्रेस हरियाणा में मजबूत है और चुनावों में स्वतंत्र रूप से भाग लेगी
चंडीगढ, 25 अगस्त (विश्ववार्ता)कांग्रेस महासचिव कुमारी सैलजा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ गठबंधन की संभावना को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि, कांग्रेस इस चुनाव में अपने दम पर उतरेगी। सैलजा ने दावा किया कि उनकी पार्टी राज्य में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।
कुमारी सैलजा ने कहा है कि कांग्रेस हरियाणा में अकेले चुनाव लड़ेगी, उन्होंने कहा, ‘हम इंडिया गठबंधन के साझेदार हैं, लेकिन यह पहले ही तय किया जा चुका था कि राज्य स्तर पर गठबंधन का निर्णय होगा। आम आदमी पार्टी ने पहले ही कहा है कि वह हरियाणा में विधानसभा चुनाव में गठबंधन नहीं करेंगे। कांग्रेस खुद में मजबूत है और हम अपने बलबूते चुनाव लड़ेंगे।’
इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और महासचिव जयराम रमेश भी इसी तरह के बयान दे चुके हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि हरियाणा में कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ेगी और गठबंधन की संभावना नहीं है। सैलजा के इस बयान से यह साफ हो गया है कि कांग्रेस इस बार चुनावी मैदान में पूरी ताकत से उतरने की तैयारी में है।
सैलजा ने बाकि पार्टियों पर हमला भी बोला, साथ ही सैलजा ने इंडियन नेशनल लोक दल और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन को भी कांग्रेस के लिए कोई चुनौती नहीं बताया। उन्होंने कहा, ‘JJP (जननायक जनता पार्टी) अपनी जमीन खो चुकी है और INLD का प्रदर्शन भी नगण्य है। बसपा ने भी अपना आधार खो दिया है। इस गठबंधन का कोई असर नहीं होगा।’