हरियाणा-पंजाब में गर्मी के तीखे तेवर से परेशान हुए लोग
गर्मी के तेवर तीखे, 41 के पार पहुंचा पारा
चंडीगढ, 6 मई (विश्ववार्ता) पंजाब में गरमी के तेवर तीखे हो रहे हैं। अधिकतम तापमान करीब 41 डिग्री पहुंच गया। मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिन मौसम शुष्क बना रहेगा, जिससे गरमी और बढ़ेगी। लेकिन 9 मई से तीन दिन पंजाब में कुछ जगहों पर बारिश की संभावना है। जिससे पारे में गिरावट से गरमी से थोड़ी राहत मिल सकती है।
पिछले दो दिन तापमान कम रहने के बाद गर्मी ने फिर से अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। कई दिन से 35 डिग्री के आसपास चल रहे तापमान में मंगलवार को 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई और पारा 38.9 डिग्री पर पहुंच गया।
मौसम विभाग चंडीगढ़ के डायरेक्टर सुरिन्द्र पाल के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम इसी प्रकार से रहने की आशंका जताई है। रविवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री के पार पहुंचने की आशंका है। हालांकि सोमवार उसके बाद वीरवार और शुक्रवार को पठानकोट आसपास के एरिया में बारिश होगी, लेकिन तापमान में खास गिरावट नहीं होगी।
अमृतसर समेत पटियाला व लुधियाना का अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर पहुंच गया है। अमृतसर का तापमान 40.2 डिग्री (सामान्य से 1.8 डिग्री अधिक), लुधियाना का 39.4 (सामान्य से 1.4 डिग्री अधिक), पटियाला का 40.4 डिग्री (सामान्य से 1.8 डिग्री अधिक), पठानकोट का 40.0, बठिंडा 39.0, फरीदकोट का 38.2, गुरदासपुर का 36.0, एसबीएस नगर का 38.4, बरनाला का 39.5, फरीदकोट का 40.1, फिरोजपुर का 38.4, जालंधर का 38.3 डिग्री दर्ज किया गया। उधर पंजाब के न्यूनतम तापमान में 0.1 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। हालांकि यह अभी सामान्य के नजदीक है।