हरियाणा चुनाव साथ लड़ेंगे चंद्रशेखर आजाद और दुष्यंत चौटाला
दुष्यंत चौटाला ने भीम आर्मी चीफ से मिलाया हाथ
सीटों का भी हुआ बंटवारा; जानिए किसे कितनी सीटें मिली
चंडीगढ़, 27 अगस्त (विश्ववार्ता) हरियाणा विधानसभा चुनाव बेहद दिलचस्प होता जा रहा है. इस बार हो रहे विधानसभा चुनाव में जननायक पार्टी के दुष्यंत चौटाला और आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर आजाद साथ में चुनाव लड़ने का फैसला किया है। दिल्ली स्थित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में उन्होंने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. दोनों पार्टियों ने कहा कि वे इस बार मजबूती से चुनाव लड़ेंगे. हरियाणा में जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगी।
पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने एलान किया कि दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन हो गया है। 70 सीटों पर जननायक जनता पार्टी और 20 सीटों पर आजाद समाज पार्टी उम्मीदवार उतारेगी। प्रेस कॉन्फेंस में कहा गया कि यह घोषणा भले आज हुई है, मगर इसकी चर्चा बहुत पहले से हो रही है. उन्होंने कहा कि इस बार हम 36 बिरादरी को साथ में लेकर काम करेंगे. हम किसानों, युवाओं, महिलाओं की आवाज बनकर चुनाव लड़ने जा रहे हैं।