हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर को केंद्र में ‘पावर’; केंद्रीय ऊर्जा मंत्री बनाया गया
संभाला कार्यभार
चंडीगढ, 12 जून (विश्ववार्ता) देश के तीसरी बार प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार का गठन हो गया है। 9 जून को शपथ के बाद अगले दिन ही सरकार के सभी मंत्रियों को उनके मंत्रालय भी बांट दिए गए। जहां आज सभी मंत्री अपने-अपने मंत्रालय का कार्यभार संभाल रहे हैं। इसी कड़ी में केंद्र में नए-नए मंत्री बने और हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी केंद्रीय ऊर्जा मंत्री व शहरी आवास और विकास मंत्री के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
मनोहर लाल को एक साथ 2 मंत्रालयों की जि़म्मेदारी संभालनी होगी। कार्यभार ग्रहण करने के बाद मनोहर लाल ने कहा कि, प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में वह उर्जा और शहरी आवास और विकास मंत्री के रूप में ‘विकसित भारत’ के लिये लगातार काम करेंगे। मनोहर लाल के इस नए कामकाज के लिए हरियाणा बीजेपी की ओर से उन्हें सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी गईं हैं।
हरियाणा के 2 बार सीएम रहे मनोहर लाल खट्टर
मनोहर लाल खट्टर का राजनीतिक करियर लंबा है। खट्टर भले ही पहली बार हरियाणा के करनाल से सांसद चुने गए हों और पहली बार केंद्रीय मंत्री बने हों, लेकिन इससे पहले वह हरियाणा के 2 बार ष्टरू रह चुके हैं। इसी साल मार्च में लोकसभा चुनाव 2024 लडऩे के लिए उन्होंने अपने दूसरे कार्यकाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। मनोहर लाल ने पहली बार 2014 में करनाल विधानसभा से चुनाव लड़ा था। इसके बाद 2019 में वह इसी सीट से दूसरी बार विधायक बने। इस दौरान 2014 और 2019 में उन्होंने सीएम का पदभार संभाला।
मनोहर लाल 1977 से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य हैं। वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक के तौर पर आजीवन अविवाहित रहे। मनोहर लाल 1994 में बीजेपी में शामिल हुए थे। 1994 में बीजेपी में शामिल होने से पहले उन्होंने 14 साल तक आरएसएस के पूर्णकालिक प्रचारक के तौर पर काम किया।
मनोहर लाल हरियाणा में बीजेपी के संगठन महासचिव के रूप में भी काम कर चुके हैं। 2000-2014 के दौरान खट्टर हरियाणा में बीजेपी के संगठनात्मक महासचिव रहे। इसके अलावा मनोहर लाल बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य के रूप में भी काम कर चुके हैं। वे 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की हरियाणा चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष भी थे।
अमित शाह ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले अमित शाह ‘राष्ट्रीय पुलिस स्मारक’ पहुंचे। शाह ने ‘राष्ट्रीय पुलिस स्मारक’ में शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धासुमन अर्पित किये। अमित शाह ने कहा कि,देश के सम्मान की रक्षा और राष्ट्रप्रेम की भावना को अपने सर्वोच्च बलिदान से अमर बनाने वाले देश के वीर पुलिसकर्मियों को नमन करता हूँ।