हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में कनाडा पुलिस का बडा एक्शन
तीन पंजाबियो को किया गिरफ्तार
निज्जर की गोली मारकर कर दी थी हत्या
चंडीगढ, 4 मई (विश्ववार्ता) बडी खबर सामने आ रही है कि कनाडा पुलिस ने पिछले साल ब्रिटिश कोलंबिया में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से जुड़े एक कथित हिट स्क्वाड के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपितों का संबंध निज्जर की हत्या के अलावा कनाडा में ही की गईं तीन हत्याओं से भी है। सूत्रो के हवाले से पता चला है कि गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान करनप्रीत सिंह, कमलप्रीत सिंह और करण बराड़ के रूप में हुई है। ये पंजाब और हरियाणा के नागरिक बताए जा रहे हैं। सभी वर्ष 2021 में टेंपरेरी और स्टूडेंट वीजा पर कनाडा आए थे लेकिन इनमें से किसी ने भी वहां पढ़ाई के लिए दाखिला नहीं लिया था। यही नहीं, सभी आरोपितों का संबंध लारेंस बिश्नोई गिरोह से बताया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपियों का कनेक्शन हरियाणा और पंजाब के क्रिमिनल सिंडीकेट से बताया गया है जिसका संबंध कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से बताया जा रहा है। भारत ने निज्जर की हत्या पर प्रधानमंत्री ट्रूडो की ताजा टिप्पणियों को खारिज कर दिया था और कहा था कि ये टिप्पणियां कनाडा में अलगाववाद, चरमपंथ और हिंसा की दी गई राजनीतिक जगह को दिखाती है। ट्रूडो ने रविवार को टोरंटो में खालसा दिवस कार्यक्रम को संबोधित किया, जिसमें कुछ खालिस्तान समर्थक भी शामिल हुए थे। पुलिस का मानना है कि सरे में निज्जर की हत्या के दौरान आरोपितों ने अलग-अलग भूमिका निभाई थी। इनमें निज्जर को गोली मारना, घटना को अंजाम देने के समय गाड़ी चलाना और निज्जर की मौजूदगी के बारे में जानकारी देना शामिल है। 45 वर्षीय कनाडाई नागरिक हरदीप निज्जर की 18 जून 2023 को उस समय हत्या कर दी गई थी जब वह सरे में गुरु नानक सिख गुरुद्वारा में माथा टेकने के बाद घर लौट रहा था। इस घटना के बाद अगस्त माह में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने वहां की संसद को संबोधित करते हुए निज्जर की हत्या के पीछे भारतीय एजेंसियों के हाथ होने का आरोप लगाया था।