हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या,इस्राइल पर लगे आरोप
चंडीगढ, 31 जुलाई (विश्ववार्ता)फिलिस्तीन के उग्रवादी समूह हमास ने कहा है कि 31 जुलाई की सुबह उसके पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानिया की ईरान की राजधानी तेहरान में हत्या कर दी गई. हमास ने इस हमले की जिम्मेदारी इजरायल पर डाली है। एक बयान में हानिया की मौत पर शोक जताते हुए समूह ने कहा कि हानिया की मौत एक छल भरे जायनवादी हमले के चलते हुई है।
ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स ने भी हानिया की मौत की पुष्टि की है.गाजा युद्ध के बीच हमास के राजनीतिक लीडर इस्माइल हानिया को कतर ने शरण दे रखी थी। हानिया ईरान में राष्ट्रपति पद ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे और वहां उनकी हत्या कर दी गई। इस हत्या पर कतर ने बहुत तीखा बयान दिया है। कतर ने कहा कि वह इस हत्याकांड की कड़ी निंदा करता है। उसने कहा कि यह हत्याकांड तनाव को भड़काने की दिशा में एक खतरनाक कदम है।
अफगानिस्तान की तालिबानी सरकार ने ईरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या को लेकर इजरायल की कड़ी आलोचना की है। तालिबान ने हानिया की मौत पर दुख जताया। तालिबान ने कहा कि इस्माइल हानिया की हत्या मुस्लिम उम्मा के लिए बहुत दुख की बात है। यह यहूदी शासन के अंत का संकेत है। उसने हानिया के परिवार से भी दुख जताया।