98,Indians,died,during,haj,in,mecca,foreign,ministry,www.wishavwarta.in
हज यात्रा के दौरान मक्का में अब तक कितने भारतीयों की हुई मौत ?
विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि
हमने अपने नागरिकों को खो दिया- विदेश मंत्रालय
चंडीगढ, 22 जून (विश्ववार्ता) विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस वर्ष सऊदी अरब में हज यात्रा के दौरान प्राकृतिक कारणों और दुर्घटनाओं के कारण 98 भारतीयों की मौत हो गई। पिछले सप्ताह के अंत में भारत से 175,000 से अधिक तीर्थयात्री तीर्थयात्रा के दौरान प्रार्थना करने के लिए मक्का के बाहर पवित्र माउंट अराफात पर एकत्र हुए।
मगर अब विदेश मंत्रालय की ओर से पहली बार आधिकारिक रूप से मक्का गए भारतीय हज यात्रियों की मौत की सटीक जानकारी दी गई है। ये मौतें प्राकृतिक कारणों से हुई हैं।” बीमारी, प्राकृतिक कारण, क्रोनिक बीमारी और बुढ़ापा के चलते, अराफ़ात के दिन भी छह भारतीयों की मौत हुई।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने नई दिल्ली में साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा, “हर साल बड़ी संख्या में भारतीय हज यात्रा पर जाते हैं। इस साल करीब 1,75,000 भारतीय हज यात्रा पर गए हैं। हज की मुख्य अवधि 9 मई से 22 जुलाई तक है।” उन्होंने कहा, “अब तक हमने अपने 98 नागरिकों को खो दिया है। ये मौतें बीमारी, प्राकृतिक कारणों, दीर्घकालिक बीमारी और बुढ़ापे के कारण हुई हैं। अराफात के दिन छह भारतीयों की मौत हुई और चार भारतीयों की मौत दुर्घटनाओं के कारण हुई। पिछले साल हज के दौरान 187 भारतीयों की मौत हुई थी।”
वहीं कनाडा की संसद द्वारा सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की पुण्यतिथि पर दो मिनट का मौन रखे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हम स्वाभाविक रूप से चरमपंथ और हिंसा की वकालत करने वालों को राजनीतिक स्थान देने वाले किसी भी कदम का विरोध करते हैं. उन्होंने गलवान के संबंध में कहा कि हमने पहले भी कहा है कि दोतरफा बातचीत चल रही है. एक सैन्य से सैन्य और दूसरी राजनीतिक स्तर पर.हम चाहते हैं कि सीमा पर शांति हो.