स्वाति मालीवाल केस में सीएम स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों से SIT ने की पूछताछ
चंडीगढ, 21 मई (विश्ववार्ता) आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट और बदसलूकी के मामले में दिल्ली पुलिस ने सीएम अरविंद केजरीवाल के स्टाफ का बयान दर्ज किया है. साथ ही मोबाइल वीडियो में दिख रहे सुरक्षाकर्मियों से भी पूछताछ की गई है।मारपीट मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की विशेष जांच दल गठित की गई है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्वाति मालीवाल मामले में विशेष जांच दल यानी एसआईटी का गठन किया गया है। एक सप्ताह पहले आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार ने मारपीट की थी। एसआईटी टीम का नेतृत्व उत्तरी जिले की एडिशनल डीसीपी अंजिथा चिपियला करेंगी।
इससे पहले सोमवार शाम दिल्ली पुलिस की टीम बिभव कुमार को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर पहुंची थी। इस दौरान उत्तरी जिले की अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अंजीथा चेपयाना समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि सीएम केजरीवाल के आवास पर विभव कुमार ने 13 मई को उनके साथ बदसलूकी की और उन्हें पीटा. इसको लेकर मालीवाल ने विभव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। विभव कुमार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354, धारा 506, धारा 509 (किसी महिला की गरिमा का अपमान करने के इरादे से कोई शब्द बोलना या कोई इशारा करना) और धारा 323 (हमला करना) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।वहीं आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने पूरे मामले को लेकर हाल ही में कहा था कि स्वाति मालीवाल के जरिए बीजेपी ने साजिश रची है. बीजेपी AAP पर सवाल उठाते हुए कह रही है कि इनका असली चेहरा लोगों के सामने आ गया है।