स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर ताबड़तोड फायरिंग, अस्पताल में भर्ती …
चंडीगढ, 16 मई (विश्ववार्ता) स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको गोलीबारी में घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्थानीय टेलीविजन स्टेशन ‘टीए3’ ने बताया कि यह घटना राजधानी से लगभग 150 किलोमीटर दूर उत्तर-पूर्व में हैंडलोवा शहर में हुई. इस सिलसिले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. बताया गया कि उनके ऊपर कई गोलियां बरसाई गईं हैं
हमला तब हुआ जब प्रधानमंत्री हैंडलोवा शहर में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग ले रहे थे। स्लोवाकिया की राष्ट्रपति जुजाना कैपुतोवा ने हमले की निंदा की है। उन्होंने इसे क्रूर बताया और प्रधानमंत्री फिको के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। गोली लगने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको को सुरक्षाबलों ने गाड़ी में बैठाया। गोली चलने के बाद भीड़ और पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया।
उनकी टीम की तरफ से यह बताया गया है कि कई गोली लगने से घायल हुए स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको का जीवन खतरे में है. उनकी फेसबुक प्रोफाइल पर दी गई जानकारी के अनुसार फिको को ‘‘कई गोली मारी गई है और उनका जीवन खतरे में है. इस समय उन्हें हेलीकॉप्टर द्वारा बैंस्का बायस्ट्रिका ले जाया गया है.
प्रधानमंत्री फिको के जीवन के लिए अगले कुछ घंटे बहुत महत्वपूर्ण है. यह घटना हैंडलोवा शहर में हुई. फिको (59) को पेट में भी गोली लगी है. पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया और फिको को बैंस्का बायस्ट्रिका के एक अस्पताल में ले जाया गया. सिलसिले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. उधर स्लोवाकिया की ‘टीएएसआर’ समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार संसद के उपाध्यक्ष लुबोस ब्लाहा ने स्लोवाकिया की संसद के एक सत्र के दौरान इस घटना की पुष्टि की है.