सूबे मे खेल को बढावा देने के लिए रिहायशी खेल विंग के ट्रायल इस तारिख से शुरू करवाये जायेगा
चुने गए खिलाडिय़ों को मिलेगी मुफ्त रिहाइश और पढ़ाई, रोजाना 200 रुपए की खुराक भी करवाई जाएगी मुहैया-शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस
चंडीगढ़, 11 जुलाई (विश्ववार्ता): मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान द्वारा राज्य में खेल को प्रफुलिल्त करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के अंतर्गत शिक्षा विभाग के स्कूलों में चलते रिहायशी खेल विंग के ट्रायल 15 से 17 जुलाई 2024 तक करवाए जा रहे है। यह जानकारी देते हुए पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि इन खेल विंग में चुने गए खिलाडिय़ों को मुफ़्त रिहायश और पढ़ाई के साथ-साथ रोज़ाना 200 रुपए की ख़ुराक भी मुहैया करवाई जाएगी।
शिक्षा मंत्री बैंस अनुसार 15 जुलाई दिन सोमवार को सरकारी कन्या सीनियर सेकैंडरी स्कूल माल रोड अमृतसर में बास्केटबाल ( लड़कियाँ) अंडर- 14, 17 और 19 साल के ट्रायल, सरकारी को-एजुकेशन मल्टीपर्पज सीनियर सेकैंडरी स्कूल पटियाला में बास्केटबाल ( लडक़े) अंडर- 14, 17 और 19 साल के ट्रायल, खालसा कालेज गर्लज़ सीनियर सेकैंडरी स्कूल अमृतसर में हाकी ( लड़कियाँ) अंडर- 14,17 और 19 साल के ट्रायल, सरकारी हाई स्कूल चचराड़ी ( जि़ला लुधियाना) में हाकी ( लडक़े) अंडर- 14 साल के ट्रायल, खालसा को-एजुकेशन सीनियर सेकैंडरी स्कूल बड्डों ( जि़ला होश्यारपुर ) में फ़ुटबाल (लडक़े) अंडर- 14, 17 और 19 साल के ट्रायल, सरकारी को- एजुकेशन मल्टीपर्पज सीनियर सेकैंडरी स्कूल पटियाला में बाक्सिंग ( लडक़े) अंडर- 14, 17 और 19 साल के ट्रायल और सिक्ख गर्लज़ हाई स्कूल सिद्धवां खुर्द ( जि़ला लुधियाना) में बाक्सिंग ( लड़कियाँ) अंडर- 17 साल के ट्रायल होंगे।
इसी तरह 16 जुलाई दिन मंगलवार को श्री गुरु अर्जुन देव सरकारी कन्या सीनियर सेकैंडरी स्कूल तरनतारन में हाकी ( लड़कियाँ) अंडर- 14, 17 और 19 साल के ट्रायल, सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल जरखड़ ( जि़ला लुधियाना) में हाकी ( लडक़े) अंडर- 14,17 और 19 साल के ट्रायल, संत अतर सिंह खालसा सीनियर सेकैंडरी स्कूल पालदी ( जि़ला होश्यारपुर) में फ़ुटबाल ( लडक़े) अंडर- 14 साल के ट्रायल, सरकारी हाई स्कूल थूही ( जि़ला पटियाला) में कबड्डी नैशनल ( लडक़े) अंडर- 14 साल के ट्रायल और श्री गुरु अर्जुन देव सरकारी कन्या सीनियर सकैंडरी स्कूल तरनतारन में जूडो ( लड़कियाँ) अंडर- 14, 17 और 19 साल के ट्रायल होंगे।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि 17 जुलाई दिन बुद्धवार को सरकारी सीनियर सेकैंडरी स्कूल रामपुर ( जि़ला लुधियाना) में हाकी ( लडक़े) अंडर- 14 साल के ट्रायल और सरकारी स्पोर्टस स्कूल घुद्दा ( जि़ला बठिंडा) में वालीवाल ( लड़कियाँ) अंडर- 14, 17 और 19 साल, बास्केटबाल ( लडक़े) अंडर- 14, 17 और 19 साल, एथलैटिक्स ( लडक़े- लड़कियाँ) अंडर- 14, 17 और 19 साल, कुश्ती ( लडक़े- लड़कियाँ) अंडर- 14, 17 और 19 साल, हाकी ( लडक़े) अंडर- 14 और 17, हाकी ( लड़कियाँ) अंडर- 19 साल, बाक्सिंग ( लडक़े) अंडर- 17 और 19 साल, बाक्सिंग ( लड़कियाँ) अंडर- 17 और 19 साल, शूटिंग ( लडक़े) अंडर- 14 साल, शूटिंग ( लड़कियाँ) अंडर- 14 और 17 साल, फ़ुटबाल ( लडक़े) अंडर- 17 और 19 साल, तैराकी ( लडक़े) अंडर- 17 और 19 साल, तैराकी ( लड़कियाँ) अंडर- 17 और 19 साल, वेट लिफ्टिंग ( लडक़े) अंडर- 17 साल, वेट लिफ्टिंग ( लड़कियाँ) अंडर- 17 साल और कबड्डी ( लडक़े) अंडर- 14 साल के ट्रायल करवाए जाएंगे।
शिक्षा मंत्री बैंस ने बताया कि चुने गए खिलाडिय़ों का स्पोर्टस विंग में रहना अनिवार्य होगा। सभी इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित तिथि को सुबह 10 बजे दिखाए गए स्थानों पर ट्रायल देने के लिए खेल प्राप्तियाँ और शैक्षिक योग्यता संबंधी असली सर्टिफिकेट और 4-4 फोटो ले कर अपने माता- पिता या वारिस सहित उपस्थित हों। इन खेल विंग के लिए अंडर- 14 साल के लिए 01/ 01/ 2011, अंडर- 17 साल के लिए 01/ 01/ 2008 और अंडर- 19 साल के लिए 01/ 01/ 2006 या इसके बाद जन्म लेने वाले खिलाडिय़ों पर विचार किया जाएगा। बाहरी राज्यों से सीधे तौर पर कोई भी खिलाड़ी इन ट्रायल में हिस्सा नहीं ले सकता।