सुबह-सुबह जम्मू-कश्मीर में तेज झटको से हिली धरती
लोगो मे डर व दहशत का माहौल
चंडीगढ, 19 अगस्त (विश्ववार्ता) आज सुबह सुबह जैसे ही लोग सो कर उठे जम्मू-कश्मीर में एक के बाद एक तेज भूकंप के झटको से हर कोई दहल गया ये झटके बारामूला और कुपवाड़ा में झटके महसूस किए गए। पहला भूकंप सुबह 6:45 बजे आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.9 दर्ज की गई, जिसका केंद्र बारामूला से 74 किमी दूर 5 किमी की गहराई पर था।
दूसरा भूकंप सुबह 6:52 बजे आया, जिसकी तीव्रता 4.8 थी। पुंछ और आसपास के इलाकों में भी झटके महसूस किए गए, जिससे निवासी बाहर निकल आए, हालांकि किसी नुकसान की खबर नहीं है।
जुलाई में, बारामूला में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था, जबकि किश्तवाड़ जिले में भी 10 किमी की गहराई पर झटके दर्ज किए गए थे, दोनों में कोई नुकसान नहीं हुआ था।