सुखबीर सिंह द्वारा श्री अकाल तख्त को दिए गए माफीनामे को किया गया सार्वजनिक
पंज सिंह साहिबान की बैठक में होगा फैसला
देखें नीचे सार्वजनिक किये गये पत्र
शिअद के समय में हुई बेअदबी की घटनाओं के लिए सुखबीर बादल द्वारा श्री अकाल तख्त को दिए गए माफीनामे को सार्वजनिक किया गया है। श्री अकाल तख्त साहिब के सचिव ने इस माफीनामे को सार्वजनिक किया है और कहा है कि अब पांच सिंह साहिबानों की बैठक में इसका फैसला किया जाएगा।
अपने पत्र में सुखबीर ने लिखा है कि मैं गुरु साहिब से बिना शर्त माफी मांगता हूं। सभी भूलें अपनी झोली में डालता हूं। मैं सिंह साहिब के हुकमों को स्वीकार करूंगा।