सीबीएसई बोर्ड ने जारी कर दिया 12वी का रिजल्ट
चंडीगढ़, 13 मई (विश्ववार्ता) सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। कक्षा 12वीं के छात्र तुरंत आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकतें हैं। इस बार कक्षा 12वीं में 87.98% बच्चे पास हुए हैं। छात्र सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट्स की आधिकारिक वेबसाइट (results.cbse.nic.in) पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकतें हैं।
इस वर्ष, सीबीएसई ने 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल के बीच आयोजित की थीं और 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च के बीच आयोजित की गईं थीं। छात्रों को ऑनलाइन परिणाम जांचने के लिए रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी का इस्तेमाल करना होगा। लडकियों का प्रर्दशन रहा बेहतर
सीबीएसई बोर्ड 12वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत 91.52 रहा। जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 85.12 फीसदी रहा। लड़कों के मुकाबले 6.40 फीसदी ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं।