सीबीआई ने रेलवे टेंडर भ्रष्टाचार के मामले में लिया बड़ा एक्शन …
कई अधिकारी गिरफ्तार
चंडीगढ 7 जुलाई (विश्ववार्ता) रेलवे के टेंडर में अनियमितता के मामले को लेकर सीबीआई ने शनिवार को बड़ा एक्शन लेते हुए दक्षिण मध्य रेलवे के गुंतकल मंडल के डीआरएम समेत कई अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक फर्म के निदेशक समेत दो निजी व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया है। इन पर टेंडर के बदले 11 लाख रुपए की रिश्वत के लेन-देन का आरोप है।
बेंगलुरु स्थित कंपनी सी एन आर प्रोजेक्ट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक कुप्पम रमेशकुमार रेड्डी और हैदराबाद स्थित बिचौलिए एन रहमतुल्ला को भी सीबीआई ने हिरासत में लिया। जांच के तहत सीबीआई ने गुंतकल, अनंतपुर, नेल्लोर, तिरुपति, हैदराबाद, सिकंदराबाद और बेंगलुरु में छापेमारी की, जिसमें कई दस्तावेज और डिजिटल उपकरण बरामद हुए।
मामले में जांच जारी है। सीबीआई प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘यह भी आरोप लगाया गया है कि आरोपी लोक सेवक अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न निविदाएं देने तथा ठेकेदारों के बढ़े हुए बिल का भुगतान करने में भ्रष्ट आचरण में लिप्त रहे हैं, जिससे उन्हें गलत लाभ हुआ तथा सरकारी खजाने को गलत नुकसान हुआ।” उ