सीएम केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद अब चढेगा देश का सियासती पारा
जेल से बाहर आकर आज दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल करेगे प्रैस कॉफ्रैस
केजरीवाल के बाहर आते ही AAP को मिली ‘संजीवनी
चंडीगढ़, 11 मई (विश्ववार्ता) तिहाड जेल मे केस में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बडी राहत मिली है सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को जमानत पर बाहर आ गये है।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोगों का शुक्रिया अदा किया। सबसे पहले हनुमान जी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। केजरीवाल ने कहा- मैंने कहा था ना कि जल्दी आऊंगा..आ गया। उन्होंने कहा कि आप लोगों से एक ही निवेदन हैं कि सबको मिलकर देश को तानाशाही से बचाना है। उन्होंने कहा कि मैं तानाशाही के खिलाफ संघर्ष कर रहा हूं। केजरीवाल ने कहा कि 140 करोड़ लोगों को तानाशाही के खिलाफ संघर्ष करना पड़ेगा। सीएम ने कहा कि कल सुबह 11 बजे कनॉट प्लेस हनुमान मंदिर पहुंचेंगे। हनुमान जी का आशीर्वाद लेने जाएंगे। कल 1 बजे पार्टी कार्यालय में कॉन्फ्रेंस होंगी। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को हनुमान मंदिर पहुंचने की अपील की। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग आना, हनुमान जी के दर्शन करेंगे।
दिल्ली समेत दूसरे राज्यों में वे भावनात्मक तौर से अपने अभियान को आगे बढ़ाती रहीं। अब केजरीवाल के बाहर निकलने से अभियान में तेजी लाने की आप समर्थकों को उम्मीद है। आक्रामक शैली के लिए मशहूर केजरीवाल के हाथ में अभियान होने से माना जा रहा है कि चुनाव अब जोर पकड़ेगा। सुप्रीम कोर्ट से लगाई गई बंदिशों के बीच वे अभियान को आगे बढ़ाएंगे। साथ में जरूरत के हिसाब से रणनीति भी बदलेगी। पार्टी रणनीतिकारों का मानना है कि चुनाव में अब समय कम है। ऐसे में बड़ी रैलियां कम होंगी। इसकी जगह लोगों से सीधा जुड़ने के लिए रोड शो पर ज्यादा जोर रहेगा। केजरीवाल जहां भी होंगे, ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सीधा पहुंचने की कोशिश करेंगे। दिल्ली के अलावा पंजाब व हरियाणा में रोड शो पर जोर रहेगा।