सीएम ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी
जांच में जुटी ATS,मचा हड़कंप
अलकायदा के नाम से आया मेल
चंडीगढ, 4 अगस्त (विश्ववार्ता) बिहार के पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। पटना में CM दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट कर दिया गया है और आला अधिकारी मामले पर नजर बनाए हुए हैं।
‘अलकायदा ग्रुप’ के नाम से सीएमओ कार्यालय के पास एक ईमेल आया है। इसे लेकर पटना के सचिवालय थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बिहार के सीएमओ ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इस मामले में सचिवालय थाना के एसएचओ संजीव कुमार ने 2 अगस्त को मुकदमा दर्ज कराया। एफआईआर के अनुसार, पटना के सीएमओ ऑफिस को 16 जुलाई को धमकी भरा मेल आया था। इस आईडी [email protected] से मेल आया था, जिसमें अलकायदा ग्रुप लिखा हुआ था।
सचिवालय थाने की पुलिस ने एफआईआर के आधार पर जांच शुरू कर दी। साथ ही ईमेल भेजने वाले के बारे में पता लगाया जा रहा है। इस मेल में यह भी लिखा गया था कि बिहार की स्पेशल पुलिस उसका कुछ नहीं कर सकती है। इस मेल को हल्के में लेने की कोशिश न करे।