सितारों के शानदार परफॉर्मेंस के साथ पेरिस ओलंपिक खत्म
भारतीय तिरंगे के साथ समारोह में शामिल हुए मनु-श्रीजेश
चंडीगढ, 12 अगस्त (विश्ववार्ता) पेरिस में स्टेड डी फ्रांस में सितारों से सजे समापन समारोह में ओलंपिक की मशाल बुझा दी गई और इसके साथ ही पेरिस ओलंपिक 2024 समाप्त हुआ. निशानेबाज मनु भाकर और हॉकी के दिग्गज पीआर श्रीजेश भारत के ध्वजवाहक थे। अगला ओलंपिक लॉस एंजेलिस में होना है और ओलंपिक ध्वज लॉस एंजेलिस की मेयर को सौंप दिया गया।
क्लोजिंग सेरेमनी के अंत में स्नूप डॉग, रेड हॉट चिली पेपर्स और बिली इलिश ने लॉस एंजेलिस ओलंपिक की झलक दिखाई. इन सितारों की परफॉर्मेंस से पहले टॉम क्रूज ने स्टेडियम की छत से एंट्री ली और उसके बाद जिस अंदाज में ओलंपिक फ्लैग लेकर लॉस एंजेलिस गए, उससे उन्होंने सबका दिल जीत लिया. संयुक्त राज्य अमेरिका पेरिस ओलंपिक में मैडल टैली में टॉप पर रहा, जबकि चीन दूसरे और भारत 71वें स्थान पर रहा।
मनु और श्रीजेश ने समापन समारोह से पहले अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर साझा की थी। मनु ने पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीते थे और वह एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली आजाद भारत की पहली एथलीट बनी थीं। वहीं, पीआर श्रीजेश पेरिस खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम का अहम हिस्सा थे। श्रीजेश ने ओलंपिक के बाद अंतरराष्ट्रीय हॉकी से संन्यास की घोषणा कर दी थी। श्रीजेश टोक्यो ओलंपिक में भी शामिल थे और उस वक्त भी टीम ने कांस्य पदक अपने नाम किया था।