सिटी ब्युटीफुल चंडीगढ मे अवैध निर्माणों पर प्रशासन का पंजा जारी
इस एरिया मे अवैध निर्माणों को किया ध्वस्त
चंडीगढ, 20 जुलाई (विश्ववार्ता) सिटी ब्युटीफुल चंडीगढ मे अवैध निर्माणों पर प्रशासन का पंजा जारी है। रायपुर खुर्द में अवैध कब्जे हटाने को भारी लॉव लश्कर व पुलिस बल के साथ टीमें पहुंच गई। एस्टेट ऑफिस इंफोर्समेंट दस्ते ने रायपुर खुर्द में अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की। इस अभियान के तहत इलाके की बिजली का कनेक्शन पहले ही काट दिया गया था।
सुबह से दोपहर तक कई अवैध निर्माणों को तोड़ दिया गया। बताया जा रहा है कि टीम ने करीब 51 निर्माण इस एरिया में गिराये। हालांकि, एक बिल्डिंग में स्थित मैक्स आउट फिटनेस जिम, जेब्रोनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, प्रिंटिंग प्रेस, रुद्रा वेब सॉल्यूशन, पेपर क्राफ्ट इवेंट मैनेजमेंट एंड इनोवेशन, द जे एन सॉल्यूशन, और पथ केयर डायग्नोस्टिक्स आदि ऑफिसों के मालिकों को अपना सामान निकालने के लिए इंफोर्समेंट दस्ते की ओर से शाम 6.30 बजे तक का समय दिया गया।
ऑफिस और कंपनियों के मालिक जल्द से जल्द अपना सामान निकालने के लिए लेबर की मदद लेते नजर आए। कुछ मालिकों ने अपने ऑफिस में पड़े बैड और कुर्सियां भी लेबर को जल्द से जल्द निकालने को कहा। प्रशासन के अधिकारी के निर्देश पर देर शाम तक कुछ जगहों पर कार्रवाई रोक दी गई। शनिवार सुबह 8 बजे इस बिल्डिंग को गिराने के ऑर्डर दिए गए हैं जिसे लेकर यहां बिल्डिंग रेंट मालिकों को भी अपना लाखों रुपए का सामान निकलने का समय मिल गया है। बड़े स्तर पर की जा रही कार्रवाई को देखने के लिए भारी संख्या में लोग भी यहां जमा हो गए थे ।