सिटी ब्युटीफुल चंडीगढ़ मे अवैध सिगरेट बेचने वालों पर हुई बडी कार्रवाई
विदेशी सिगरेट बरामद, करीब इतने हजार की लूज सिगरेट को किया नष्ट
चंडीगढ, 27 जुलाई (विश्ववार्ता): चंडीगढ़ एडवाइजर राजीव वर्मा के निर्देश पर स्वास्थ्य सचिव अजय चगती ने अमल करते हुए स्वास्थ्य, पुलिस, एक्साइज-टैक्सेशन, लीगल मेट्रोलॉजी, फूड सेफ्टी एंड ड्रंग कंट्रोल की ज्वाइंट टीम ने तंबाकू कंट्रोल के लिये रेड की। इंडस्ट्रियल एरिया फेज एक में टीम ने बंसल स्टोर करियाना-कन्फेक्शनरी पर रेड की। सेक्टर 15, पंचकूला के राहुल के पास से विदेशी सिगरेट बरामद की जिसका कोई खरीद रिकार्ड नहीं था।
इसी तरह इसी फेज में वाइन शॉप के बाहर विदेशी सिगरेट का राम खिलावन के पास से बिना खरीद रिकार्ड जखीरा बरामद किया। पंचकूला के सेक्टर 4 निवासी मनोज कुमार के पास से लूज सिगरेट व विदेशी सिगरेट बरामद की गई। इनका भी कोई परचेज रिकार्ड नहीं था। राहुल पर 5 हजार रुपये डिपार्टमेंट ऑफ कंट्रोलर लीगल मेटीरियोलॉजी, हेल्थ विभाग की ओर से 5-5 हजार का जुर्माना लगाया गया।
विदेशी सिगरेट के 8 पैकेट जबकि 12,800 रुपये की लूज सिगरेट के 40 पैकेट बरामद हुए। राम खिलावन पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। उसकी 8 हजार रुपये की लूज सिगरेट नष्ट की गई। मनोज कुमार पर लीगल मेटीरोलॉजी विभाग ने 5 हजार, हेल्थ विभाग ने 5 हजार का चालान किया। 14 हजार रुपये की विदेशी सिगरेट, 9 हजार रुपये की लूज सिगरेट बरामद की गई। ई-सिगरेट के 36 रीफिल बरामद किये गये।