सावन का आखिरी सोमवार आज
चंडीगढ, 19 अगस्त (विश्ववार्ता) 19 अगस्त को सावन का अंतिम सोमवार है और इस दिन सावन पूर्णिमा और रक्षा बंधन का पर्व भी मनाया जाएगा। शिव पुराण के अनुसार, जो व्यक्ति सावन सोमवार का व्रत और शिवलिंग पर बेलपत्र और जल अर्पित करता है, भगवान शिव उसकी समस्त मनोकामनाओं को पूरा करते हैं। सावन के अंतिम सोमवार को रक्षा बंधन का पर्व भी है इसलिए शिवजी की भी राखी जरूर बांधें। सावन के अंतिम सोमवार पर बेहद खास योग भी बन रहे हैं, जिससे इस दिन का महत्व भी बढ़ गया है। सावन के अंतिम सोमवार को रुद्राभिषेक करना का भी विशेष महत्व है, मान्यता है कि इस दिन पूरे परिवार के साथ रुद्राभिषेक करने जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। आइए जानते हैं सावन के अंतिम सोमवार के बारे में खास बातें…
सावन के अंतिम सोमवार की पूजा का लाभ
19 अगस्त दिन सोमवार का दिन बेहद खास रहने वाला है क्योंकि इस दिन सावन का अंतिम सोमवार, रक्षा बंधन और सावन पूर्णिमा का पर्व भी है। साथ ही सावन के महीने का समापन भी सोमवार के दिन ही हो रहा है। इस दिन शोभन योग, रवि योग, गजकेसरी योग सहित कई शुभ योग एक साथ बन रहे हैं।