सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में केजरीवाल के आवास पर पहुंची दिल्ली पुलिस
चंडीगढ, 19 मई (विश्ववार्ता)दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री आवास पर 14 मई को हुई ‘घटना’ को लेकर कहा है कि “उन्होंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है.” वही दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में एडिशनल डीसीपी अंजिता चेप्याला, एसएचओ सिविल लाइन्स समेत दिल्ली पुलिस की एक टीम दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची।
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार को गिरफ्तार किया था। दिल्ली पुलिस की टीम सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास से सीसीटीवी डीवीआर लेकर निकली है।
14 मई की इस घटना को लेकर दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने संभवतः पहली बार सार्वजनिक रूप से अपना पक्ष रखा है.गुरुवार को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था. मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है. मुझे आशा है कि उचित कार्रवाई होगी.”उन्होंने कहा, “पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं. जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूँ. जिन लोगों ने मेरा चरित्र हनन करने की कोशिश की, ये बोला की दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है, भगवान उन्हें भी खुश रखे. देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल ज़रूरी नहीं है, देश के मुद्दे ज़रूरी हैं।
इससे पहले दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा था कि मेरे पीए को गिरफ्तार कर लिया। आज हम सबको गिरफ्तार कर लो। आप के नेता आग से तप कर निकले हैं। जेल में दो बार गीता पढ़ी। एक बार रामायण पढ़ी। भाजपा के पास जाएंगे। आधे घंटे बैठेंगे। अगर गिरफ्तारी करेंगे तो यह उनकी हार होगी।