सर्राफा बाजार में हाहाकार, दिल्ली के लोकल बाजार में सोने-चांदी का भाव अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचा
चंडीगढ़, 20 अप्रैल (विश्ववार्ता): सोने की कीमतों में भारी वृद्धि के चलते इन दिनों सर्राफा बाजार में हाहाकार मची हुई है। इजराइल और ईरान के बीच तनाव बने की आशका के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत रुझानों को देखते हुए लगातार दूसरे दिन लोकल बाजारों में तेजी का सिलसिला जारी रहा।
दिल्ली के लोकल बाजार में सोने-चांदी का भाव अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतें 700 रुपये बढक़र 73,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। सोमवार को यह 73,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत 800 रुपये उछलकर 86,500 रुपये प्रति किलोग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई। वहीं. इंदौर के लोकल सर्राफा बाजार में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 75,000 रुपये के भाव को पार कर गया। सोने (24 कैरेट) की कीमतें 75 हजार रुपए तोला (10 ग्राम) का आंकड़ा भी पार करते हुए 75700 रुपए पर बंद हुई।
इस माह में अब तक सोने की कीमतों में 6 हजार रुपए तोला उछाल आया है। इसी तरह चांदी कीमतों में तेजी जारी है। बुधवार को सर्राफा बाजार में 85 हजार रुपए किलो तक पहुंच गई। इस माह में अब तक चांदी की कीमत में 9 हजार रुपए किलो तक तेजी आई है। ज्वैलर्स के अनुसार सोने-चांदी की कीमतों में इतनी अधिक वृद्धि के चलते ग्राहकों ने मजबूरन खुद को बाजार से दूर कर लिया है। अब तो कीमतें स्थिर होने के बाद भी बाजार में रौनक लौटने की उम्मीद नहीं है।
लुधियाना ज्वैलर्स एसोसिएशन के प्रधान आनंद सीकरी ने बताया कि इससे पहले नोटबंदी व कोरोना काल के समय में सोने-चांदी की कीमतों में इतनी बड़ी वृद्धि देखी थी। उस समय तो वृद्धि का कारण स्पष्ट था। किन्तु इस बार ईरानइसरायल में चल रहे वाद-विवाद की वजह से कीमतों में इतनी बड़ी वृद्धि समझ से परे है।