सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों और हरियाणा सरकार में दो दिन से चल रहा टकराव आखिर खत्म
सरकार ने डॉक्टरों की मांगे मानी, रात को ही हड़ताल ली वापस
चंडीगढ, 27 जुलाई (विश्ववार्ता): हरियाणा के सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों और हरियाणा सरकार में दो दिन से चल रहा टकराव आखिर खत्म हो गया है। सरकार ने डॉक्टरों की मांगें मान ली हैं और 15 अगस्त से पहले इनका नोटिफिकेशन जारी करने का आश्वासन दिया है। इसके बाद डॉक्टरों ने रात को ही हड़ताल वापस ले ली। हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन (एचसीएमएस) ने सभी डॉक्टरों से अनुरोध किया है कि वह शनिवार सुबह अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहें।
इससे पहले, दिन में चिकित्सकों के साथ-साथ 15 हजार एनएचएम कर्मियों के हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य सेवाएं बेपटरी हो गई थीं। मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा था। ओपीडी व इमरजेंसी सेवाएं प्रभावित रहीं। टकराव बढ़ने के बाद एचसीएमएस ने एलान कर दिया था कि जब तक मांगें पूरी करने का नोटिफिकेशन जारी नहीं होता, तब तक हड़ताल जारी रखेंगे। वहीं, सीएम नायब सैनी ने मरीजों के टेस्ट निजी लैब व सेंटर में कराने व इसका भुगतान सिविल अस्पताल को दिए जाने वाले फंड से करने का निर्देश दे दिया था। हालांकि एनएचएम कर्मियों की हड़ताल के कारण मुफ्त टेस्ट का लाभ मरीज अभी भी उठा सकेंगे।