समय से पहले नहीं होना चाहते बूढ़ा, खाएं ये सुपरफूड्स
कमजोर रीढ़ की हड्डी के लक्षण क्या हैं?
चंडीगढ, 9 मई (विश्ववार्ता):समय के साथ हमारी स्किन बूढ़ी होने लगती है और फाइन लाइन्स, काले धब्बे और पोर्स ओपेन होने लगते हैं. वैसे तो बढ़ती उम्र के साथ स्किन पर पड़ने वाले प्रभावों को रोका नहीं जा सकता है, लेकिन इनको कुछ समय के लिए इनके असर को कम किया जा सकता है. अक्सर हमारी स्किन यूवी किरणों के कॉनटेक्ट में ज्यादा आने पर, स्किन की देखभाल के लिए केमिकल्स का ज्यादा इस्तेमाल करने और अनहेल्दी लाइफस्टाइल और खानपान हमारा गलत स्किन केयर की आदतें त्वचा की उम्र बढ़ने में मदद करने वाले कुछ कारको में से एक हैं. हेल्दी लाइफस्टाइल, सोने के तरीके, स्किन की सही देखभाल और हेल्दी खाना हमारी उम्र बढ़ने में देरी करने और स्किन को ग्लोइंग और बेदाग बनाए रखने में मदद कर सकता है.
ठीक इसी तरह स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए कुछ ऐसे फूड आइटम्स से बचना चाहिए जो उम्र बढ़ाने के लिए जाने जाते हैं. यहां हम आपको उन फूड आइटम्स की लिस्ट बताएंगे जो आपकी उम्र को बढ़ाने का कारण बन सकते हैं.
कमजोर रीढ़ की हड्डी के लक्षण क्या हैं?
रीढ़ की हड्डी यानी स्पाइन कमजोर होने से गर्दन में दर्द, कमर में दर्द, चलने फिरने में परेशानी, कूल्हों में दर्द हो सकता है। वहीं, आपके हाथ, पैर या तलवे सुन्न भी हो सकते हैं। इसलिए 30 से पहले अपनी डाइट में इन फूड्स को जरूर शामिल करें।
पौधों से मिलने वाला प्रोटीनः रीढ़ की हड्डी मजबूत बनाने के लिए पौधों से मिलने वाला प्रोटीन बहुत फायदेमंद है। यह नॉन-वेज फूड से मिलने वाले प्रोटीन से ज्यादा फायदेमंद होता है। इसके लिए आप चिया सीड्स, दालें और बीन्स का सेवन करें।सब्जियांः सब्जियां खाना आपकी पूरी सेहत के लिए फायदेमंद होता है। लेकिन यह कमर के लिए खासतौर से फायदेमंद होती है।
कुछ हरी सब्जियां कमर की समस्याओं को बढ़ने नहीं देती हैं। इन सब्जियों में पालक, ब्रॉकली, केल आदि शामिल हैं, जो स्पाइन की इंफ्लामेशन को रोकती हैं।डेयरी उत्पादः 30 के बाद रीढ़ की हड्डियों के लिए कैल्शियम बहुत जरूरी है। कैल्शियम पाने का बेहतरीन सोर्स डेयरी उत्पाद हैं। आप चीज़, दूध और दही खाकर पर्याप्त कैल्शियम पा सकते हैं। हालांकि, इसका अत्यधिक सेवन करने से बचें। ऐसा करने से आपकी रीढ़ की हड्डी मजबूत बन जाएगी।
जड़ी-बूटीः 30 साल के बाद डाइट में कुछ जड़ी- बूटियों को जरूर शामिल करें। यह हड्डियों में होने वाली सूजन से बचाव करेंगे। इसके लिए आप हर्बल टी का सेवन कर सकते हैं और खाने में हल्दी, दालचीनी, अदरक, तुलसी आदि को भी डाल सकते हैं।गहरे रंग वाले फलः रीढ़ की हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए ताजे फल का सेवन फायदेमंद होता है। लेकिन गहरे रंगों वाले फलों को ही चुनें। रीढ़ की हड्डी के लिए बेरीज काफी लाभदायक होती है। लेकिन डेयरी उत्पाद की तरह इसका अत्यधिक सेवन भी नुकसानदायक हो सकता है। इसलिए सीमति मात्र में ही खाएं।