सना मकबूल के सिर सजा बिग बॉस ओटीटी 3 का ताज
सेकेंड फाइनलिस्ट नैजी को दी मात
चंडीगढ, 3 अगस्त (विश्ववार्ता) अपनी खूबसूरती और एक मॉडल और अभिनेत्री के तौर पर करियर के लिए मशहूर सना मकबूल खान ‘बिग बॉस ओटीटी’ की विजेता बन गई हैं। सना ने चमचमाती ट्रॉफी के साथ विनिंग प्राइज के रूप में 25 लाख रुपये भी अपने नाम किए हैं। बिग बॉस ओटीटी 3 ग्रैंड फिनाले में सना ने सेकेंड फाइनलिस्ट नैजी को मात दी है। इस जीत के साथ एक्ट्रेस ने इतिहास रच दिया है। सोशल मीडिया पर सना मकबूल को बिग बॉस ओटीटी 3 का विनर बनने को लेकर भर-भर के बधाइयां मिल रही हैं।
सना खान का जन्म 13 जून 1993 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था और बाद में उन्होंने 2014 में अपना नाम बदलकर सना मकबूल खान रख लिया। मकबूल ने मुंबई के नेशनल कॉलेज से अपनी शिक्षा पूरी की। उन्होंने 2011 में पेशेवर रूप से अभिनय और मॉडलिंग शुरू की। मकबूल ने विभिन्न टीवी विज्ञापनों और कार्यक्रमों में काम करके अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की।
42 दिन की कड़ी मेहनत के बाद अब उन्होंने बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी को जीतकर वाकई कमाल कर दिया है। बिग बॉस ओटीटी के ग्रैंड फिनाले में सना के सामने नैजी, रणवीर शौरी (Ranvir Shorey), साईं केतन राव, और कृतिका मलिक की चुनौती रही, लेकिन वोटिंग लाइन के आधार पर सना मकबूल सबसे आगे रहीं और इस रियलिटी शो की चैंपियन बनीं।