वक्फ बोर्ड से जुड़े विधेयक लोकसभा में पेश
लोकसभा में हंगामा शुरू,संसद में मॉनसून सत्र जारी
चंडीगढ, 8 अगस्त (विश्ववार्ता) केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में आज वक्फ बोर्ड कानून में संशोधन से जुड़े दो अहम विधेयकों को पेश कर दिया है. वक्फ बोर्ड कानून में संशोधन बिल पेश होते ही लोकसभा में हंगामा शुरू हो गया है। वाईएसआर कांग्रेस ने वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 का विरोध किया। विधेयक का विरोध करते हुए अखिलेश ने कहा कि सरकार लोकसभा के अध्यक्ष के अधिकार में भी कटौती करने की तैयारी कर रही है। हमें और पूरे विपक्ष को आपके लिए लड़ना होगा। इस पर अमित शाह ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव आसन का अपमान कर रहे हैं। आसन के अधिकार सदन के अधिकार हैं। इसके बाद ओम बिरला ने सदन के सदस्यों से आसन पर टिप्पणी नहीं करने की अपील की।
शिवसेना सांसद श्रीकांत एकनाथ शिंदे ने कहा कि इस विधेयक को लेकर जाति, धर्म से जोड़कर राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने विपक्ष की तरफ इशारा करते हुए कहा- आपका रवैया शर्मनाक है। ये धर्मनिरपेक्षता की बात करते हैं, इन्हें याद दिलाना पड़ेगा कि महाराष्ट्र में जब इनकी सरकार थी तो मंदिरों में प्रशासक बिठाया था, तब उन्हें धर्मनिरपेक्षता का ख्याल नहीं रहा। 1986 में शाह बानो को कोर्ट ने न्याय दिया तो इसी संसद से मुस्लिम महिला का हक छीनने का काम इन्हीं लोगों ने किया था। वक्फ बोर्ड के जरिए जमीन कब्जाने का खेल खेला जा रहा है। वक्फ बोर्ड को लेकर सैकड़ों केस अदालतों में हैं।