संसद के मानसून सत्र से पहले PM नरेंद्र मोदी ने मीडिया को किया संबोधित
बजट सत्र से पहले पीएम मोदी का विपक्षी सांसदों को सीधा मैसेज
कल हम जो बजट पेश करेंगे वह अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट है-PM मोदी
चंडीगढ, 22 जुलाई (विश्ववार्ता): संसद का बजट सत्र आज से शुरू होगा और कल सत्र 2024 के लिए बजट पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आर्थिक सर्वेक्षण 2024 पेश किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट सत्र से पहले देश को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, आज सावन का पहला सोमवार है। इस पावन दिन पर एक महत्वपूर्ण सत्र शुरू हो रहा है।मैं सावन के पहले सोमवार पर देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं । आज संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. आज पूरे देश की नजर इस पर है। यह एक सकारात्मक सत्र होना चाहिए।
पीएम मोदी ने कहा, ये गर्व का विषय है कि 60 साल के बाद कोई सरकार तीसरी बार वापस आए और तीसरी पारी का पहला बजट रखने का सौभाग्य प्राप्त हो. यह भारत के लोकतंत्र की गरिमामय घटना के रूप में देश इसे देख रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि कल हम जो बजट पेश करेंगे, वह अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट है। हमें पांच साल का जो अवसर मिला है, ये बजट हमारे उन पांच साल की दिशा तय करेगा। ये बजट 2047 के विकसित भारत के सपने मजबूत देने वाला होगा। हर देशवासी के लिए बड़े गर्व की बात है कि भारत बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों में सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाला देश है। गत 3 वर्षों में लगातार 8 प्रतिशत ग्रोथ के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं। आज भारत को लेकर सकारात्मकता बढ़ रही है, निवेश चरम पर है, ये अपने आप में भारत की विकास यात्रा का अहम पड़ाव है।