श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान
टी20 में ये खिलाड़ी बना कप्तान, वनडे टीम में रोहित-विराट का नाम
ये खिलाड़ी बना टीम इंडिया का नया उपकप्तान
चंडीगढ, 19 जुलाई (विश्ववार्ता) श्रीलंका के दौरे के लिये भारतीय टीम का ऐलान गुरुवार को कर दिया गया है। भारत की टी20 टीम की कमान सूर्य कुमार यादव को सौंपी गयी है जबकि वनडे टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के पास ही रहेगी।
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने आज शाम एक विज्ञप्ति के जरिये यह जानकारी साझा की। भारतीय टीम श्रीलंका दौरे में तीन टी20 और तीन एक दिवसीय मैच खेलेगी। गौतम गंभीर को टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। दोनों टीमों के बीच पहले टी20 सीरीज खेली जाएगी। जिसका आयोजन 27 जुलाई से 30 जुलाई तक किया जाएगा। वहीं वनडे सीरीज का आयोजन 02 अगस्त से 07 अगस्त तक किया जाएगा। दोनों टीमों के लिए यह सीरीज काफी अहम होने जा रही है। टीम इंडिया की टी20 टीम में बीसीसीआई ने काफी बदलाव किए हैं। जहां भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में है। माना जा रहा था कि हार्दिक पांड्या टीम के नए टी20 कप्तान होंगे, लेकिन वह टीम का हिस्सा तो है मगर कप्तानी उनके हाथों में नहीं है।
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को उपकप्तान भी नहीं बनाया गया है। इस फॉर्मेट में टीम की उपकप्तानी शुभमन गिल के हाथों में है। गिल ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी की थी। जहां भारत की युवा टीम ने जिम्बाब्वे को 4-1 से हराया था। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया के दमदार प्रदर्शन और सीनियर खिलाड़ियों की टीम में वापसी के बाद और बीसीसीआई ने उन्हें उपकप्तान बनाने का फैसला लिया है।
वनडे टीम में रोहित-विराट का नाम
श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम शामिल है। टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली जीत के बाद ये दोनों खिलाड़ी रेस्ट पर थे। वहीं टी20 इंटरनेशनल से दोनों ने संन्यास का भी ऐलान कर दिया है। उम्मीद की जा रही थी ये दोनों खिलाड़ी वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे, लेकिन दोनों ने इस सीरीज के लिए खुद को उपलब्ध कर लिया है। वहीं जसप्रीत बुमराह का नाम दोनों टीमों में नहीं है। वह अभी भी रेस्ट पर रहेंगे। वनडे टीम में श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है। अय्यर को कुछ महीनों पहले बीसीसीआई से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था, लेकिन अब वह वनडे में खेलने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा इस फॉर्मेट में भी शुभमन गिल को भारतीय टीम की उपकप्तान बनाया गया है। वनडे टीम में हर्षित राणा का नाम भी शामिल है। ऐसे में उन्हें भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।