श्रीलंका क्रिकेट की बढ़ी मुश्किलें, क्रिस सिल्वरवुड ने श्रीलंका के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दिया
चंडीगढ़, 28 जून (विश्ववार्ता) टी-20 विश्व कप में श्रीलंका की टीम का प्रदर्शन बेहद खराब था। यह टीम अपने देश लौट चुकी है और अब निजी कारणों का हवाला देते क्रिस सिल्वरवुड ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने इसकी जानकारी शेयर की। क्रिस सिल्वरवुड का इस्तीफा पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने के टी-20 विश्व कप में श्रीलंका के खराब प्रदर्शन के बाद सलाहकार कोच के पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद आया है।
अप्रैल 2022 बने थे हेड कोच
सिल्वरवुड ने अप्रैल 2022 में हेड कोच के रूप में श्रीलंका टीम की जिम्मेदारी संभाली थी. अपनी नियुक्ति के बाद से उनके साथ काम करने के लिए उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट और दूसरे विभागों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, “मैं श्रीलंका में अपने कार्यकाल के दौरान खिलाड़ियों, कोच, स्टाफ और एसएलसी के मैनेजमेंट को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. आपके सपोर्ट के बिना, कोई भी सफलता संभव नहीं होती. श्रीलंका क्रिकेट का हिस्सा बनना मेरे लिए वास्तव में सम्मान की बात है और मैं कई प्यारी यादें अपने साथ लेकर जाऊंगा.”
जयवर्धने, जो पिछले जनवरी से एक साल के अनुबंध पर थे, ने 6 महीने बाद ही इस्तीफा दे दिया। सिल्वरवुड ने कहा, ‘एक अंतर्राष्ट्रीय कोच होने का मतलब है परिवार से लंबे समय तक दूर रहना। अपने परिवार के साथ लंबी बातचीत के बाद भारी मन से, मुझे लगता है कि अब मेरे लिए घर लौटने और उनके साथ कुछ अच्छा समय बिताने का समय आ गया है।’