श्रीलंका के मिली हार के नीदरलैंड के इस खिलाडी ने की संन्यास की घोषणा
चंडीगढ, 18 जून (विश्वकप)35 वर्षीय एंगेलब्रेक्ट ने श्रीलंका के मिली हार के बाद टूर्नामेंट में अपनी टीम का अभियान समाप्त होने पर अपने संन्यास की घोषणा की है। साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट का यह आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच था। उन्होंने इस मैच में शानदार क्षेत्ररक्षण करते हुए ब्राउंड्री का बचाव किये जाने का वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल है इसे इंस्टाग्राम रील्स पर दस लाख से ज्यादा बार देखा गया।
नीदरलैंड का है ये खिलाड़ी
नीदरलैंड की टीम इस टूर्नामेंट में खास प्रभाव नहीं छोड़ पाई है। टीम ने 4 मैच खेले हैं, जिसमें 3 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। जबकि नेपाल के खिलाफ उसे एकमात्र जीत मिली थी। इससे टीम को 2 अंक मिले थे और वह अपने ग्रुप में चौथे स्थान पर थी। नीदरलैंड 2 अंक होने के कारण टूर्नामेंट में आगे नहीं बढ़ सकी और ग्रुप स्टेज से ही उसे टूर्नामेंट से बाहर जाना पड़ा है। टीम ने अपना अंतिम मैच आज श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इस मैच में मिली हार के बाद टीम के स्टार खिलाड़ी साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने क्रिकेट को संन्यास कह दिया है। साइब्रांड ने इस वर्ल्ड कप में शानदार फील्डिंग की थी। अपने अंतिम मैच में साइब्रांड ने 11 रन की पारी खेली।