शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ भारत में शरण लेने के बाद बेटे का बडा बयान आया सामने
कहा बार फिर बांग्लादेश वापस लौटेंगी शेख हसीना
चंडीगढ, 10 अगस्त (विश्ववार्ता) शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ कर भारत में शरण लेने के बाद से उनके बेटे सजीब वाजिद जॉय उनकी तरफ से मीडिया से बात करते रहे हैं. लेकिन ऐसा लग रहा है कि जैसे जैसे समय बीतता जा रहा है, जॉय के बयान बदलते जा रहे हैं.
उन्होंने शुरुआती टिप्पणियां में हसीना के बांग्लादेश लौटने की संभावना से इनकार किया था, लेकिन अब उन्होंने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री निश्चित रूप से अपने देश वापस लौटेंगी. बांग्लादेश में एक अंतरिम सरकार का गठन हो चुका है और देश का नियंत्रण कितने दिनों तक इस सरकार के हाथों में रहेगा, इसकी घोषणा नहीं की गई है.
जॉय नेें कहा था कि शेख हसीना की भारत छोड़ कर कहीं भी जाने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने यह भी कहा था कि हसीना इस बात से बेहद दुखी हैं कि “जिस देश के लिए उनके पिता और परिवार के कई सदस्यों ने अपनी जान दे दी, वो खुद जेल भी गईं, मेहनत की, देश का इतना विकास किया, उस देश के लोगों ने उन्हें इस तरह से बेइज्जत किया और उन पर हमला किया.”
जॉय ने उसी दिन यहां तक कहा था कि बांग्लादेश के लोग “कृतघ्न” हैं, “बांग्लादेश अगला पाकिस्तान होगा”, “शेखा हसीना कभी वापस नहीं लौटेंगी” और उनके परिवार और उनकी पार्टी अवमि लीग ने अब बांग्लादेश के लोगों को उनके हाल पर छोड़ देने का फैसला कर लिया है.लेकिन दो ही दिनों बाद, जॉय के बयान काफी बदल गए हैं. डीडब्ल्यू से बातचीत में उन्होंने कहा कि अवामी लीग और बीएनपी बांग्लादेश की सबसे बड़ी पार्टियां हैं और उनके बिना देश में लोकतंत्र संभव नहीं है.
भारतीय अखबार मे जॉय ने यहां तक कहा कि जैसे ही बांग्लादेश में चुनावों की घोषणा हो जाएगी, शेखा हसीना देश लौट जाएंगी. उन्होंने कहा कि अवामी लीग चुनावों में हिस्सा लेगी और जीत भी सकती है। साथ ही उन्होंने खुद भी राजनीति में आने की बात की. उन्होंने अखबार को बताया कि बांग्लादेश में इस समय नेतृत्व का अभाव है और “अगर मेरे राजनीति में आने की जरूरत पड़ेगी तो मैं पीछे नहीं हटूंगा.”