शिरोमणि अकाली दल कोर कमेटी की अहम बैठक शुरू
कार्यकारी प्रधान कर रहे हैे मीटिंग की अध्यक्षता
चंडीगढ़, 24 अक्टूबर ( विश्ववार्ता) बडी खबर सामने आ रही है कि पंथक संकट से घिरे शिरोमणि अकाली दल की आज को वर्किंग कमेटी की अहम बैठक शुय हो गई है। बताया जा रहा है कि बैठक में सारे जिला प्रधान भी शामिल है। बैठक चंडीगढ़ स्थित पार्टी मुख्यालय में हो रही है बैठक की अध्यक्षता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ कर रहे है। बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि मौजूदा समय में पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को श्री अकाल तख्त साहिब ने तनखैया घोषित कर रखा है।
इसके साथ ही अकाल तख्त के ज्ञानी जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह का कहना है कि तनखैया तब तक तनखैया ही रहता है, जब तक उसका वेतन पूरा नहीं हो जाता। उसकी सजा के बारे में फैसला दिवाली के बाद लिया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल ने सजा के बारे में जल्द फैसला लेने की मांग की हालांकि इससे पहले मंगलवार शाम को शिरोमणि अकाली दल का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला था। इसमें भी मांग की गई थी कि उसकी सजा के बारे में जल्द फैसला लिया जाए। क्योंकि अब चार सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने हैं।