शंभू बॉर्डर खोलने को लेकर पंजाब पुलिस और किसानों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक रही बेनजीता
हाइवे हमने नहीं किया बंद-पंढेर
चंडीगढ, 22 अगस्त (विश्ववार्ता) शंभू बॉर्डर को आंशिक रूप से खोलने के सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद पटियाला में पंजाब और हरियाणा पुलिस प्रशासन की किसानों के साथ मीटिंग हुई। पुलिस लाइन में करीब डेढ़ घंटा तक चली इस मीटिंग में शंभू बॉर्डर को खोलने के फैसले को लेकर दोनों राज्य किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाए।बैठक में पंजाब के एडीजीपी लॉ ऑर्डर अर्पित शुक्ला, शौहकत अहमद र्पे व हरियाणा के अधिकारी मौजूद रहे।
एक घंटे तक चली बैठक में किसानों ने साफ कहा कि उन्होंने रास्ता नहीं रोका हुआ है। यह रास्ता हरियाणा सरकार और पुलिस की तरफ से रोका गया है। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि हरियाणा सरकार रास्ता खोलती है तो लोगों को फायदा होगा और वे दिल्ली जाएंगे। हम दिल्ली बिना ट्रैक्टर-ट्राली नहीं जाएंगे क्योंकि यह ट्रैक्टर-ट्रालियां ही किसानों के घर हैं। ऐसे में ट्रैक्टर को साथ लेकर जाना मजबूरी है लेकिन हरियाणा पुलिस कह रही है कि आप बिना वाहनों के दिल्ली जाओ। उन्होंने बताया कि हमने अपना पक्ष प्रशासन के समक्ष रख दिया है। प्रशासन ने कहा है कि जल्दी ही दोबारा बैठक बुलाई जाएगी।