हाथरस भगदड़ के बाद बडा फैसला
वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज के दर्शन पर जारी हुई सूचना में क्या ?
चंडीगढ 5 जुलाई (विश्ववार्ता) वृंदावन के विश्वविख्यात संत और राधारानी के परम भक्त प्रेमानंद महाराज के रात्रि दर्शन अब नहीं हो पाएंगे। प्रेमानंद महाराज के रात्रि दर्शन अब अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। हाथरस सत्संग में मची भगदड़ और उस घटना में तमाम लोगों की मौत के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है और इस संबंध में श्री हित राधा केलि कुंज परिकर की तरफ से आधिकारिक तौर पर सूचना जारी करते हुए लोगों को जानकारी दे दी गई है।
प्रेमानंद जी महाराज के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ‘भजन मार्ग’ पर सूचना जारी की गई है। कहा गया- हाथरस में हुई दुर्भाग्य पूर्ण घटना बहुत ही हदय विदारक व अत्यंत दुखद है, जिसमें हम सबकी सबकी गहन संवेदनाएं परिजनों के साथ हैं, भविष्य में ऐसी कोई भी घटना न घटे, ऐसी ठाकुर जी के चरणों में प्रार्थना है।
वहीं सूचना में आगे कहा गया- उपरोक्त घटना के संदर्भ में सावधानी बरतते हुए पूज्य महाराज जी, जो पद यात्रा करते हुए रात्रि 2.15 बजे श्री हित राधा केलि कुंज जाते थे, जिस दौरान सब दर्शन पाते थे, वो यात्रा अनिश्चितकाल के लिए बंद की जाती है। कृपया कोई भी श्रद्धालु रात्रि में रास्ते में दर्शन हेतु खड़े न हों, न ही रास्ते में किसी प्रकार की भीड़ लगाएं।
दरअसल, प्रेमानंद जी महाराज का आश्रम वैसे श्री हित राधा केलि कुंज है। जहां वह एक निर्धारित समय के लिए विराजमान रहते हैं। श्री हित राधा केलि कुंज में राधा कीर्तन, सत्संग और वार्तालाप में शामिल होकर प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन किए जा सकते हैं। लेकिन दर्शन के लिए सबका नंबर नहीं आ पाता। इसलिए प्रेमानंद जी महाराज स्वास्थ्य समस्या के बावजूद रोज रात्रि 2:15 बजे अपने एक अन्य आश्रम से निकलकर परिकर्मा मार्ग पर पैदल चलते हैं। जिससे सार्वजनिक रूप से बड़ी से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उनके दर्शन कर सकें।