विश्व विजेता भारतीय टीम बारबाडोस से भारत के लिए रवाना
काफी बेसब्री से भारतीय फैंस टीम की देश में वापसी का कर रहे हैं इंतजार
चंडीगढ 3 जुलाई (विश्ववार्ता) भारतीय टीम मौजूदा समय में बारबाडोस में हैं। जहां उन्होंने 29 जून को बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल, ब्रिजटाउन के मैदान पर खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया। कप्तान रोहित शर्मा ने ट्रॉफी के साथ सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीर साझा करते हुए फैंस को वापस लौटन की खुशखबर दी.
मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने 7 रन से जीत दर्ज की. वहीं इसी के साथ टीम इंडिया ने 11 सालों से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को भी खत्म करने में कामयाबी हासिल की. वहीं इसके बाद से सभी भारतीय फैंस टीम की देश में वापसी में वापसी का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं.अब उन्हें लेकर एयर इंडिया की फ्लाइट AIC24WC (एयर इंडिया चैंपियंस 24 विश्व कप) कल सुबह तक भारत पहुंच जाएगी। रोहित शर्मा की टीम ने शनिवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप 2024 का खिताब हासिल किया।