विश्वविजेता टीम की कमान संभालने वाले रोहित को लेकर क्रिकेट के भगवान ने कही दिल छू लेने वाली बात
सचिन ने रोहित की प्रतिबद्धता को सराहा
चंडीगढ़, 1 जुलाई (विश्ववार्ता) टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए सचिन ने खास संदेश लिखा। अपने सोशल मीडिया पर सचिन ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के क्रिकेट सफर बात की। सचिन ने लिखा कि टी20 वर्ल्ड कप जीतकर करियर का सबसे बेहतरीन समापन है। सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली और रोहित को जीत की बधाई दी। भारत ने भले ही दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराकर आईसीसी खिताब जीतने का सूखा समाप्त किया, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास की घोषणा कर फैंस को खुशी के बीच निराशा भी दी। वहीं, खेल के दिग्गजों ने इन दोनों खिलाडिय़ों को उनके शानदार टी20 करियर के लिए बधाई दी। पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने भी रोहित और कोहली के करियर को सराहा।
सचिन ने कोहली और रोहित दोनों के करियर को करीब से देखा है। उन्होंने मुंबई के साथी खिलाड़ी की प्रतिबद्धता की सराहना की। तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर लिखा, मैंने एक उदीयमान युवा से लेकर विश्व कप विजेता कप्तान बनने तक के आपके सफर को करीब से देखा है। आपकी अटूट प्रतिबद्धता और असाधारण प्रतिभा ने देश को बहुत गौरव दिलाया है। टीम की अगुआई करते हुए टी20 विश्व कप जीतना आपके शानदार करियर का सही समापन है। शाबाश रोहित।
तेंदुलकर के संन्यास लेने के बाद 11 साल पहले कोहली ने टीम में बल्लेबाजी की कमान संभाली थी। तेंदुलकर ने उम्मीद जताई कि टेस्ट और वनडे में कोहली के लिए और भी शानदार पल आएंगे। उन्होंने कहा, आप इस खेल के सच्चे चैंपिन रहे हैं। हो सकता है कि टूर्नामेंट में पहले आपको कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ा हो, लेकिन बीती रात आपने साबित कर दिया कि आप क्रिकेट के महान खिलाडिय़ों में से एक क्यों हैं। छह विश्व कप में खेलना और आखिरी में खिताब जीतना ऐसा अनुभव है जिसे मैं अच्छी तरह से जानता हूं। मुझे उम्मीद है कि आप खेल के लंबे प्रारूपों में भारत के लिए मैच जीतना जारी रखेंगे।
बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा कि भारतीय टी20 टीम को रोहित शर्मा और विराट कोहली की कमी की भरपाई करने में दो तीन साल लगेंगे। बिन्नी ने कहा, ‘आईपीएल में काफी प्रतिभाएं हैं। इससे कई क्रिकेटर आ रहे हैं लेकिन रोहित और विराट के संन्यास के बाद की कमी को पूरा करने में समय लगेगा। इन दोनों ने इतना योगदान दिया है कि इसमें समय लगेगा। अगले दो-तीन साल के बाद ही टीम यह कमी पूरी करके खड़ी हो सकेगी।’ विश्व कप 1983 जीतने वाली टीम के सदस्य रहे बिन्नी ने कहा, ‘1983 में हम छिपे रूस्तम थे। उसके बाद वह ठप्पा हम पर से हट गया। विश्व कप में हमेशा हमसे जीत की उम्मीद की जाने लगी। अब हमें कोई हलके में नहीं लेता।’