विश्वकप से पहले भारतीय टीम मुश्किल मे
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले रोहित शर्मा की चोट ने बढ़ाई भारत की टेंशन
चंडीगढ, 9 जून: (विश्ववार्ता) आईसीसी टी20 वल्र्ड कप 2024 का 19वां मुकाबला क्रिकेट इतिहास की दो सबसे कट्टर प्रतिद्वंद्वी टीमों भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में कल खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले भारतीय फैेंस के लिए बुरी खबर सामने आई है लेकिन उससे पहले ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की चोट ने टीम की चिंता बढ़ा दी है। रोहित अभ्यास सत्र के दौरान बल्लेबाजी करते वक्त चोटिल हो गए। दरअसल, अभ्यास के वक्त रोहित के हाथों में गेंद लगी थी, लेकिन कप्तान ने बल्लेबाजी जारी रखी जिससे टीम के साथ खिलाडिय़ों और सहायक स्टाफ ने राहत की सांस ली। चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ रोहित का उपलब्ध रहना टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है।पिच पर उठ रहे सवाल
भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा। इस पिच पर काफी सवाल उठ रहे हैं क्योंकि इसमें अतिरिक्त बाउंस देखने मिली है। इस मैदान पर गेंद अच्छी लैंग्थ पर पिच हो रही है जिससे बल्लेबाजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रोहित के अलावा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ऋषभ पंत के शरीर पर भी कई गेंदें लगी थी। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने न्यूयॉर्क पिच की काफी आलोचना की और इसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए अनफिट करार दिया।