विवादों में घिरी कांग्रेस प्रधान वडिंग की पत्नी अमृता वड़िंग ने मांगी माफी
श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने अमृता वड़िंग को लगाई कडी फटकार
चंडीगढ, 1 मई (विश्ववार्ता): पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग की पत्नी अमृता वड़िंग ने अपने विवादित बयान के लिए माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि जाने-अनजाने में दिए गए बयान से किसी की भावनाएं आहत हुई है तो मैं उसके लिए माफी मांगती हूं।
इससे पहले श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी रघबीर सिंह ने कांग्रेस नेता अमृता वडि़ंग द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के चुनाव निशान पंजे को श्री गुरु नानक देव जी का पंजा कहने का सख्त नोटिस लेते हुए कड़ी फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक नेताओं द्वारा राजनीतिक हितों के लिए गुरु साहिब के नाम और धार्मिक चिन्हों का प्रयोग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
श्री अकाल तख्त साहिब के सचिवालय द्वारा जारी बयान में सिंह साहिब ज्ञानी रघबीर सिंह ने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब में लिखित शिकायतें पहुंची है कि कांग्रेस नेता अमृता वडि़ंग द्वारा अपनी पार्टी के चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के चुनाव चिन्ह को श्री गुरु नानक देव जी का पंजा कहकर वोट की मांग की गई है। इससे सिखों की धार्मिक भावनाओं को काफी ठेस पहुंची है।
वीडियो जारी करते हुए अमृता वड़िंग ने कहा कि वह उन सभी से माफी मांगना चाहती हैं जिन्हें उनके द्वारा अनजाने में कहे गए शब्दों से ठेस पहुंची है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह गुरु साहिब के बगैर कुछ भी नहीं है। उनकी महिमा के विरुद्ध वह कभी भी कुछ नहीं बोल सकती। उन्होंने कहा कि वह तो खुद अकाल पुरख की एक छोटी सी सेवादार हैं और उनका मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है।