विपक्ष के बजट को लेकर विरोध को देखते हुए संसद की कार्यवाही हंगामेदार
संसद परिसर में विपक्ष ने ‘भेदभावपूर्ण बजट’ के खिलाफ संसद परिसर में किया प्रदर्शन
उन्होंने किसानों को मिलने संसद बुलाया था-राहुल गांधी
राज्यसभा से किया वॉकआउट
चंडीगढ, 24 जुलाई (विश्ववार्ता): वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मंगलवार को पेश किए गए केंद्रीय बजट के खिलाफ विपक्षी इंडिया ब्लॉक के सांसदों ने बुधवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया। विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा से वॉकआउट किया। वहीं लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान केंद्रीय बजट के खिलाफ विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी की।
विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, टीएमसी सांसद डोला सेन विरोध प्रदर्शन में भाग लेते देखे गए।कांग्रेस प्रमुख खड़गे ने विरोध प्रदर्शन के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “यह एक धोखेबाज बजट है और यह अन्याय है…” विपक्ष शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी बजट में किए गए भेदभाव का हवाला देते हुए नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने की घोषणा की है।
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने संसद में कहा, ‘हमने उन्हें (किसान नेताओं को) यहां मिलने के लिए आमंत्रित किया था। लेकिन वे उन्हें यहां (संसद में) नहीं आने दे रहे हैं। क्योंकि वे किसान हैं, शायद यही कारण है कि वे उन्हें अंदर नहीं आने दे रहे हैं।’