विनेश फोगाट के ओलंपिक से बाहर होने पर संसद में हंगामा
कुछ ही देर मे खेल मंत्री देंगे जवाब
अखिलेश ने की विनेश के फाइनल से अयोग्य होने पर जांच की मांग
चंडीगढ, 7 अगस्त (विश्ववार्ता) भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल मुकाबले से अयोग्य ठहराने का मुद्दा लोकसभा में गूंजा। विपक्षी सांसदों के सवालों पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि केंद्रीय खेल मंत्री कुछ ही देर मे इस मामले पर बयान देंगे। दरअसल, पहलवान विनेश फोगाट को अधिक वजन के कारण महिला कुश्ती 50 किलोग्राम वर्ग से अयोग्य घोषित किया गया. उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा था. फोगाट के अयोग्य घोषित होने के बाद भारतीय ओलंपिक संघ ने खेद जताया है। लोकसभा में जारी कार्यवाही के दौरान जैसे ही विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने की खबर सामने आई वैसे ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. सांसद पप्पू यादव, हरेंद्र मलिक और चंद्रशेखर आजाद ने हंगामा किया. साथ ही साथ ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के मुखिया व हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी हंगामा किया. विपक्षी सांसदों ने आरोप लगाया कि विनेश फोगाट को जानबूझकर डिसक्वालीफाई करने के लिए टारगेट किया गया है. हंगामे के बाद विनेश फोगाट वाले मामले पर लोकसभा में खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया जवाब देंगे।
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि विनेश फोगाट के फाइनल में न खेल पाने की चर्चा के तकनीकी कारणों की गहरी जांच-पड़ताल हो और सुनिश्चित किया जाए कि सच्चाई क्या है और इसके पीछे की असली वजह क्या है।