विदेश मे पंजाब की लडकियों पर की गई ताबडतोड फायरिंग
एक ने मौके पर ही तोडा दम, 6 घंटे बाद सर्च अभियान चलाकर कातिल गौरव गिल को दबोचा
चंडीगढ, 15 जून (विश्ववार्ता) पंजाब के जालंधर जिले की 2 चचेरी बहनों पर अमेरिका के न्यूजर्सी में हुए हमले के बाद जसवीर कौर (29) की मौके पर ही मौत जबकि गगन (20) गंभीर रूप से घायल है। वही अब खबर सामने आई है कि लड़कियों का परिवार मीडिया के सामने आया है। अस्पताल में उपचाराधीन गगन की मां सुरजीत कौर का कहना है कि हमें हत्यारे गौरव गिल के बारे में कुछ नहीं पता। उन्होंने कहा कि हमारा किसी से संपर्क नहीं हो रहा, और हमारी बेटी से बात करवाई जाए और इंसाफ दिलवाया जाएं।
पढिये क्या है पूरा मामला
अमेरिका के न्यूजर्सी में जालंधर की 2 चचेरी बहनों पर फायरिंग की गई। इस हादसे में जसवीर कौर (29) की मौके पर ही मौत जबकि गगन (20) गंभीर रूप से घायल है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। आरोपी गौरव कुछ साल पहले जालंधर से ढ्ढश्वरुञ्जस् करने के बाद स्टडी वीजा पर अमेरिका गया था। पिछले दिनों किसी विवाद को लेकर गौरव ने जसवीर कौर और उसकी चचेरी बहन पर गोली चला दी। मृतक जसवीर कौर शादीशुदा है, जब गोलीबारी हुई तब पति शहर से बाहर ट्रक ले जा रहा था। बताया जा रहा है कि घायल लडक़ी और गौरव जालंधर में एक साथ आईलेंट्स करते थे। वे एक दूसरे को पहले से जानते थे, गोली मारने की वजह अभी सामने नहीं आई है। उधर, स्थानीय पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज किया है। जसवीर कौर के मकान मालिक ने बताया कि जसवीर हफ्ते में 6 दिन काम करता थी और काम के अलावा कहीं नहीं जाती थी। आरोपी गौरव की गिरफ्तारी का सी.सी.टी.वी. फुटेज सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि आरोपी एक घर में छिपा हुआ है। पहले पुलिस बल ने उन्हें घेर लिया, फिर उसने हाथ उठाया और आत्मसमर्पण कर दिया। मामले की अगली सुनवाई मंगलवार को होगी।