वन विभाग को मिली बडी सफलता
दबोचे खुूंखार भेडिये, अब तक इतने लोगो को बना चुके थे शिकार
चंडीगढ़, 29 अगस्त (विश्ववार्ता) उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले में एक इलाक़े के लोग भेडिय़ों के आतंक से ख़ौफ़ में होने के कारण जहाँ भेडिय़ों का झुंड ख़ासतौर से बच्चों को निशाना बना रहा था, भेडिय़ों के हमलों से बड़े भी सुरक्षित नहीं हैं, भेडिय़ो ने छह बच्चों को अपना शिकार बना चुके हैं और 26 लोग उनके हमले में घायल हुए हैं।
उत्तर प्रदेश के बहराइच में दहशत का पर्याय बन चुके भेडिय़ों को पकडऩे में बड़ी सफलता मिली है। रेस्क्यू टीम ने एक आदमखोर भेडिय़े को पकड़ा है। इसी भेडिय़े को नदी के किनारे गन्ने के एक खेत से रेस्क्यू टीम ने पकड़ा है। यह एक नर भेडिय़ा है। इसे पकडक़र पिंजरे में कैद कर लिया गया है। साथ ही रेस्क्यू टीम ने इस महसी इलाके से पकड़ा है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वन विभाग ने जो भेडिय़ा पकड़ा है, वह एक लंगड़ा भेडिय़ा है, लेकिन बताया जा रहा है कि सबसे ज्यागा खूंखार भेडिय़ा भी यही ती। 48 दिनों से इसने कई गांवों में आतंक मचा रखा था। इन भेडिय़ों की दहशत से 30 से 35 गांव में खौफ था। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि जिस पांच साल के बच्चे को भेडिय़ा खींचकर ले कर गया था, वह यही भेडिय़ा था।
चार भेडिय़ों का था झुंड, 25 टीमें पकडऩे में लगीं
वन विभाग की टीम जिन भेडिय़ों को पकडऩे के लिए जुटी हुई थी, उसका कहना है कि यह एक लंगड़ा भेडिय़ा जंगल में अपना नेचुरल शिकार नहीं कर पा रहा था, जिसके बाद उसने अपने शिकार का चेन तोड़ते हुए गांवों की तरफ जाना शुरू किया और बच्चों को निशाना बनाया। यह भी बताया जा रहा है कि यह चौथा भेडिय़ा है, जिसे पकड़ा गया है। वन विभाग की टीम के अनुसार यह एक चार भेडिय़ों को झुंड था, जो कि 8 बच्चों समेत 9 लोगों को अपना शिकार बना चुके थे।